'ड्रीमलाइनर' की गड़बड़ियों की जांच करेगी बोइंग की टीम

बोइंग के इंजीनियरों की एक टीम अगले हफ्ते 'बोइंग 787 ड्रीमलाइनर' विमान में खामियों की जांच करेगी। एयर इंडिया इस विमान को 2 दिसंबर से दिल्ली-लंदन मार्ग पर चलाने की योजना बना रही है।

बोइंग के इंजीनियरों की एक टीम अगले हफ्ते 'बोइंग 787 ड्रीमलाइनर' विमान में खामियों की जांच करेगी। एयर इंडिया इस विमान को 2 दिसंबर से दिल्ली-लंदन मार्ग पर चलाने की योजना बना रही है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, बोइंग टीम ड्रीमलाइनर विमानों के निरीक्षण और प्रमाणन के लिए आ रही है, क्योंकि हमने 2 दिसंबर से दिल्ली-लंदन-दिल्ली मार्ग पर इन्हें चलाने की योजना बनाई है।

एयर इंडिया ने 27 'ड्रीमलाइनर' विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें तीन उसे प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन कुछ खामियों की वजह से एक विमान उड़ान नहीं भर पाया है। खामियों को लेकर एयरलाइन के अधिकारी चिंतित तो हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि यह ऐसी समस्या है, जो नए विमानों में अक्सर होती है। उन्होंने कहा कि 'ऑल निप्पन एयरलाइंस' को जो ड्रीमलाइनर विमानों की आपूर्ति की गई थी, उसमें भी थोड़ी खामियां शुरू में देखी गई थीं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?