ब्रिटिश पेट्रोलियम पर लगा 24 हजार करोड़ का जुर्माना

दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम पर 24 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। यह पैसा अगले पांच साल में कंपनी को देना होगा।

दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम पर 24 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। यह पैसा अगले पांच साल में कंपनी को देना होगा।

घटनाक्रम के जानकार सूत्र ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वह इस बारे में आधिकारिक रूप से बात करने को अधिकृत नहीं है।

इस व्यक्ति ने बताया कि इसके अलावा बीपी पीएलसी के कर्मचारियों पर मानव हत्या का आरोप भी लगेगा, क्योंकि डीपवाटन होराइजन तेल रिग में विस्फोट के कारण 11 लोग मारे गए थे। इसी विस्फोट के बाद अमेरिका के तट पर तेल रिसाव हो गया।

लुइसियाना तट से 80 किलोमीटर दूर स्थित यह रिग अप्रैल 2010 के विस्फोट के बाद डूब गया था। कंपनी के कुएं से एक अनुमान के अनुसार, 20.6 करोड़ गैलन कच्चा तेल समुद्र की सतह पर फैल गया, जिससे समुद्री वनसंपदा को भारी नुकसान हुआ और मछली उद्योग भी झटका लगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद