उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 25 अंक टूटा

सेंसेक्स 26,229.67 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 26,150.09 अंक पर आ गया। चुनिंदा लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स कुछ हद तक गिरावट से उबर गया और 25.18 अंक के नुकसान के साथ 26,246.79 अंक पर बंद हुआ।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 25 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंफोसिस की अगुवाई में आईटी शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, तेल व गैस, पीएसयू, धातु व बैंकिंग शेयरों ने बाजार को संभाल लिया।

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,229.67 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 26,150.09 अंक पर आ गया। चुनिंदा लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स कुछ हद तक गिरावट से उबर गया और 25.18 अंक के नुकसान के साथ 26,246.79 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 358.54 अंक टूट चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.70 अंक की मामूली गिरावट के साथ 7,842.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,869.90 अंक और 7,815.75 अंक के दायरे में घूमता रहा।

ब्रोकरों ने कहा कि बाजार से विदेशी पूंजी सतत रूप से निकलने, वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख और अगले वर्ष के लिए आईएमएफ द्वारा वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि का अनुमान घटाकर 3.8 प्रतिशत करने से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?