सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स में 135 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134.67 अंकों की गिरावट के साथ 28,101.72 पर और निफ्टी 39.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,525.60 पर बंद हुआ।

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134.67 अंकों की गिरावट के साथ 28,101.72 पर और निफ्टी 39.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,525.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.39 अंकों की तेजी के साथ 28,250.78 पर खुला और 134.67 अंकों या 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 28,101.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,417.59 के ऊपरी और 28,017.85 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.40 अंकों की तेजी के साथ 8,577.00 पर खुला और 39.00 अंकों या 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 8,525.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,621.55 के ऊपरी और 8,497.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 2.12 अंकों की गिरावट के साथ 11,555.40 पर और स्मॉलकैप 49.48 अंकों की गिरावट के साथ 12,054.99 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से सिर्फ एक सेक्टर रियल्टी (0.83 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (1.04 फीसदी), तेल एवं गैस (0.94 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.94 फीसदी), रियल्टी (0.83 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.66 फीसदी)।

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.9% मतदान
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑटो, PSU बैंक में बिकवाली
3 Lok Sabha Elections 2024: मंगलवार को वाराणसी में नॉमिनेशन फाइल करेंगे PM मोदी, गंगा पूजा से करेंगे दिन की शुरुआत; जानें पूरा शेड्यूल
4 Brokerage View: सफायर फूड्स, महानगर गैस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?