मुद्रास्फीति में नरमी से सेंसेक्स 35 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में 144 अंक टूटने वाला सेंसेक्स अंतिम पहर कैपिटल गुड्स व रीयल्टी शेयरों में लिवाली समर्थन से 35.19 अंक सुधरकर 21,809.80 अंक पर बंद हुआ।

मुद्रास्फीति में नरमी के बीच आखिरी पलों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर बंद हुआ। मुद्रास्फीति फरवरी में नौ महीने के निचले स्तर 4.68 प्रतिशत पर आ गई।

शुरुआती कारोबार में 144 अंक टूटने वाला सेंसेक्स अंतिम पहर कैपिटल गुड्स व रीयल्टी शेयरों में लिवाली समर्थन से 35.19 अंक सुधरकर 21,809.80 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 81.61 अंक की गिरावट आई थी। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.10 अंक सुधरकर 6,504.20 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि आकर्षक स्तर पर उपलब्ध दिग्गज शेयरों में लिवाली से अंतिम एक घंटे के कारोबार में बाजार में सुधार आया। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

लाभ में रहे शेयरों में डॉक्टर रेड्डीज लैब, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकार्प, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भेल और सिप्ला शामिल हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी में तेजी; 22,360 के करीब कर रहा कारोबार; महिंद्रा एंड महिंद्रा, न्यू इंडिया एश्योरेंस, आधार हाउसिंग फाइनेंस पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
3 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
4 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता