शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 376 अंक ऊपर

कमजोर आईआईपी आंकड़ों के बावजूद कोषों एवं खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज 375 अंक की बढ़त के साथ फिर से 21,000 के पार पहुंच गया।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुझान रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 375.72 अंकों की तेजी के साथ 21,134.21 पर और निफ्टी 101.30 अंकों की तेजी के साथ 6,272.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 92.05 अंकों की तेजी के साथ 20,850.54 पर खुला और 375.72 अंकों या 1.81 फीसदी तेजी के साथ 21,134.21 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,169.08 के ऊपरी और 20,850.54 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (3.88 फीसदी), इंफोसिस (3.29 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.09 फीसदी), ओएनजीसी (2.94 फीसदी) और आरआईएल (2.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पावर (1.99 फीसदी), सन फार्मा (1.19 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.71 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.66 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (0.41 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.10 अंकों की तेजी के साथ 6,189.55 पर खुला और 101.30 अंकों यानी 1.64 फीसदी तेजी के साथ 6,272.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,288.20 के ऊपरी और 6,189.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 9.66 अंकों की तेजी के साथ 6,590.88 पर और स्मॉलकैप 24.53 अंकों की तेजी के साथ 6,594.32 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से ग्यारह सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (2.92 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.40 फीसदी), तेल एवं गैस (2.24 फीसदी), बैंकिंग (2.04 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.68 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,327 शेयरों में तेजी और 1,415 में गिरावट रही, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?