सेंसेक्स में 650 अंकों का उछाल, 23,000 के नए शिखर पर पहुंचा

अगले सप्ताह शुक्रवार को ही लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम घोषित होने वाले हैं। चुनाव परिणामों के इंतज़ार में बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी में 25 अप्रैल को शिखर पर पहुंचने के बाद से लगभग दो फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

एक्जिट पोल से पूर्व शेयर बाजारों में आश्चर्यजनक रूप से जोरदार लिवाली के चलते शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 650 अंक उछलकर 23,000 के नए शिखर पर पहुंच गया। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग 200 अंकों की बढ़त से 6,870 पर पहुंच गया।

कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स ने 23,048.49 का उच्चतम स्तर छुआ और आखिर में 650.19 अंकों (2.91 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 22,994.23 पर बंद हुआ। उधर, एनएसई निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान 6,871.35 का उच्चतम स्तर दर्ज कराया, लेकिन अंत में 198.95 अंकों (2.98 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 6,858.80 पर बंद हुआ।

यह लिवाली का दौर और सूचकांकों में उछाल इसलिए आश्चर्यजनक रहे, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से बाज़ारों में मंदी का दौर देखा जा रहा था।

दरअसल, अगले सप्ताह शुक्रवार को ही लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम घोषित होने वाले हैं। चुनाव परिणामों के इंतज़ार में बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी में 25 अप्रैल को शिखर पर पहुंचने के बाद से लगभग दो फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

इससे पहले, दोपहर 1:22 बजे बीएसई सेंसेक्स 533.83 अंकों (2.39 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 22,877.87 पर कारोबार कर रहा था, जबकि उसी समय एनएसई निफ्टी पर भी 162.20 अंकों (2.44 प्रतिशत) की तेजी के साथ 6,822.05 का आंकड़ा दर्ज हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM