बीएसएनएल लगाएगी 25,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट, 11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के लिये अगले 12 माह के दौरान 11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के लिये अगले 12 माह के दौरान 11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है. वाई-फाई सेवा के लिए बीएसएनएल और यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि इस बार बाजार हिस्सेदारी में हमने 0.3 प्रतिशत की बढ़त देखी है. अगली बार जब हम मिलेंगे तो यह 10 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिये. मुझे इसके 10.5 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन यह 11 प्रतिशत को भी पार कर सकती है. हम बीएसएनएल की भलाई के लिये हर संभव प्रयास करेंगे. पिछले वर्ष बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी 9.05 प्रतिशत थी जो बढ़कर 9.35 प्रतिशत हो गई.

यूएसओएफ के साथ किए गए समझौते के तहत बीएसएनएल ग्रामीण इलाकों में चार महीने के भीतर 25,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाएगी. इस पर 942 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि परियोजना की इस लागत में तीन साल के लिये परिचालन खर्चे भी शामिल हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय