और BSNL ने मारा 'नहले पर दहला', 'दिल खोल के' की 3 नए प्लानों की घोषणा

टेलीकॉम की दुनिया में उपहारों की बौछार कर नंबर वन बने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को ऑफरों की नई सौगात दी है.

दूर संचार कंपनियों में मची आगे निकलने की होड़ का फायदा उपभोक्ताओं को खूब हो रहा है

टेलीकॉम कंपनियों में एकदूसरे को पीछे पछाड़ने की होड़ मची हुई है और इस होड़ का फायदा टेलीफोन उपभोक्ताओं को हो रहा है. टेलीकॉम की दुनिया में उपहारों की बौछार कर नंबर वन बने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को ऑफरों की नई सौगात दी है.

जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल ने एकसाथ तीन नए प्लान पेश किए हैं. कंपनी ने अपने पुराने STV-339 प्लान में बदलाव करते हुए अब रोज़ाना 2-जीबी डाटा की जगह 3-जीबी डाटा देने का फैसला किया है. नए प्लानों में बीएसएनएल ने 349 रुपये वाला प्लान 'दिल खोल के बोल' (STV349), 333 रुपये वाला 'ट्रिपल एस' (Triple Ace) (STV333) और 395 रुपये मासिक वाला 'नहले पर दहला' (STV395)प्लान बाज़ार में पेश किए हैं.

दिल खोल के बोल (STV349) प्लान में रोज़ाना 2-जीबी डाटा दिया जाएगा. अपने नेटवर्क पर बेहिसाब लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दी जाएगी. ट्रिपल एस (STV333)प्लान में 90 दिनों के लिए 3-जीबी डाटा दिया जा रहा है और नहले पर दहला (STV395)प्लान में अपने घरेलू नेटवर्क पर फोन करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे. 1800 मिनट दूसरे नेटवर्क के लिए तथा 2-जीबी डाटा रोज़ाना दिया जाएगा. बीएसएनएल का दावा है कि नई योजनाओं से उसके पास बड़े पैमाने पर उपभोक्ता जुड़ रहे हैं.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब