बीएसएनएल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिये पेश की 'डबल बेनिफिट स्कीम', जानें क्या है यह

सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने कल बीते दशहरे और मुर्हरम के मौके पर प्रीपेड ग्राहकों के लिये एक खास पेशकश की है. इसके तहत प्रीपेड ग्राहकों के लिये विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) पेश किया गया है जिस पर उन्हें दोगुना डाटा मिलेगा.

सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने कल बीते दशहरे और मुर्हरम के मौके पर प्रीपेड ग्राहकों के लिये एक खास पेशकश की है. इसके तहत प्रीपेड ग्राहकों के लिये विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) पेश किया गया है जिस पर उन्हें दोगुना डाटा मिलेगा.

भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने एक बयान में कहा, ‘त्यौहारों के दौरान देशभर में चार नया डाटा एसटीवी पेश किया गया है. इसकी वैधता 365 दिन है जिसमें 10 से

31 अक्टूबर 2016 तक दोहरा डाटा मिलेगा.’ इस पेशकश के तहत 1,498 रुपये में नौ जीबी डाटा के बदले 18 जीबी डाटा मिलेगा. 2799 रुपये में 18 जीबी के बजाए 36 जीबी और, 3,998 रुपये में 30 जीबी के बदले 60 जीबी और 4,498 रुपये में 40 जीबी के बजाए 80 जीबी डाटा मिलेगा.

बीएसएनएल के निदेशक आर के मित्तल ने कहा, ‘कंपनी अपने ग्राहकों भरोसेमंद और सस्ती सेवाएं देने के लिये प्रतिबद्ध है.’

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े