BSNL के पोस्टपेड ग्राहकों को अब मिलेगा 6 गुना अधिक डाटा

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल सभी मौजूदा पोस्टपेड प्लानों पर ग्राहकों को 1 जुलाई से 6 गुना अधिक डाटा उपलब्ध कराएगी.

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल सभी मौजूदा पोस्टपेड प्लानों पर ग्राहकों को 1 जुलाई से 6 गुना अधिक डाटा उपलब्ध कराएगी. यह उसका निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से बढ़ती प्रतिस्पर्धा से निबटने का प्रयास है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी बेहतरीन ऑफर लाएगी.

अभी उसने 1 जुलाई से अपनी पोस्टपेड सेवाओं के प्लान पर छह गुना अधिक डाटा देने की पेशकश की है. कंपनी ने कहा कि 'प्लान-99' के ग्राहकों को अब 250 मेगाबाइट (पहले कुछ नहीं) और 'प्लान-225' के ग्राहकों को एक गीगाबाइट (पहले 200 मेगाबाइट) डाटा मिलेगा.

इसी तरह 'प्लान-799' के ग्राहकों को अब तीन गीगाबाइट की जगह 10 गीगाबाइट डाटा के साथ असीमित मुफ्त कॉल की भी सुविधा मिलेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा