बजट में क्‍या हुआ महंगा और क्‍या हुआ सस्‍ता

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आम बजट पेश करते हुए वैसे तो किसी भी चीज के दाम बढ़ाने की घोषणा नहीं की। लेकिन सर्विस टैक्‍स को उन्‍होंने 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया। उनके इस कदम से ज्‍यादातर चीजों के दाम बढ़ जाएंगे।

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आम बजट पेश करते हुए वैसे तो किसी भी चीज के दाम बढ़ाने की घोषणा नहीं की। लेकिन सर्विस टैक्‍स को उन्‍होंने 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया।

पूर्ववर्ती वित्त मंत्रियों की तरह वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी धूम्रपान करने वाले या तंबाकू का सेवन करने वालों की जेब और ढीली करने की व्यवस्था की। बजट 2015-16 में इन पर उत्पाद शुल्क की दरों में भारी वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है।

वहीं सेवा कर को बढ़ाकर 14 प्रतिशत किए जाने से कई तरह की चीजें महंगी हो जाएंगी। हालांकि वित्त मंत्री ने आम आदमी को मूल्यवृद्धि से राहत देते हुए रोजाना के आम इस्तेमाल की वस्तुओं पर शुल्कों में बदलाव नहीं किया है।

जानें बजट के बाद क्‍या हो जाएगा महंगा और क्‍या होगा सस्‍ता...

महंगे होने वाले उत्पाद इस प्रकार हैं:
- टेलीफोन, इंटरनेट, बिजली बिल महंगा
- सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद
- रेस्टोरेंट-होटल में खाना महंगा
- क्रेडिट-डेबिट कार्ड का इस्तेमाल महंगा
- ऑनलाइन रेल टिकट महंगा
- पूर्ण निर्मित आयातित वाणिज्यिक वाहन
- पार्लर, अस्पताल का बिल बढ़ेगा
- ब्रांडेड कपड़े महंगे होंगे
- जिम जाना महंगा
- केबल टीवी
- मिनरल वाटर
- पान मसाला, गुटखा और सिगरेट
- हवाई यात्रा
- टीवी
- इंश्‍योरेंस पॉलिसी
- ट्रैवलिंग
- ड्राईक्‍लीन
- होटल में ठहरना
- ब्‍यूरी पार्लर
- बोतल बंद पेय
- रेडियो टैक्‍सी सेवा
- इंपोर्टेड कारें
- एसयूवी
- हाईएंड मोटरसाइकिलें
- मोबाइल
- सेट टॉप बॉक्‍स
- घर खरीदना
- प्लास्टिक बैग व बोरी
- बिजनेस व एक्जिक्यूटिव श्रेणी में हवाई यात्रा
- संगीत कार्यक्रम
- शराब, चिट फंड व लॉटरी

सस्ती होनी वाली वस्तुओं की सूची:
- 1,000 रुपये से अधिक मूल्य के चमड़े के फुटवियर
- स्थानीय स्तर पर विनिर्मित मोबाइल फोन
एलईडी-एलसीडी पैनल्स, एलईडी लाइट और एलईडी लैंप
- सोलर वॉटर हीटर
- पेसमेकर, एंबुलेंस व एंबुलेंस सेवाएं
- अगरबत्ती
- माइक्रोवेव अवन
- रेफ्रिजरेटर कम्प्रेसर
- मूंगफली का मक्खन, पैकेटबंद फल व सब्जियां
- संग्रहालय, चिड़ियाघर व राष्ट्रीय पार्क की यात्रा

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: 4 जून के बाद नए शिखर पर होगा बाजार, PM मोदी ने निवेशकों को दी ये अनूठी सलाह
2 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू