आम बजट एक फरवरी को पेश करने, 31 जनवरी को बजट सेशन शुरू करने की सिफारिश

अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट इस बार 1 फरवरी को पेश होगा. पिछले साल तक केंद्रीय बजट 28 या 29 फरवरी (यानी माह के अंतिम दिन) को पेश किया जाता रहा है लेकिन पिछले साल ही यह फैसला लिया गया कि आम बजट अब पहले पेश किया जाएगा. संसदीय मामले की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने मंगलवार सुबह एक बैठक में यह फैसला लिया. सीसीपीए की सिफारिश अब मंजूरी के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी जाएगी.

एक फरवरी को आम बजट पेश होगा, 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश : सूत्र (अरुण जेटली, फाइल फोटो)

अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट इस बार 1 फरवरी को पेश होगा. पिछले साल तक केंद्रीय बजट 28 या 29 फरवरी (यानी माह के अंतिम दिन) को पेश किया जाता रहा है लेकिन पिछले साल ही यह फैसला लिया गया कि आम बजट अब पहले पेश किया जाएगा. संसदीय मामले की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने  मंगलवार सुबह एक बैठक में यह फैसला लिया. सीसीपीए की सिफारिश अब मंजूरी के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी जाएगी.

एएनआई न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस साल आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को आएगा. वहीं 31 जनवरी से 9 फरवरी तक संसद का बजट सत्र चलेगा.
 

सरकार का इरादा समूची बजट प्रक्रिया को एक अप्रैल को नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले पूरी करने का है, ताकि बजट प्रस्तावों को नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ ही अमल में लाया जा सके.
बजट में विभिन्न मंत्रालयों के खर्च को योजना और गैर-योजना बजट के तौर पर दिखाये जाने की व्यवस्था को भी समाप्त किये जाने का प्रस्ताव है.

इसी के साथ बता दें कि इस साल रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा. पिछले ही साल इस बाबत फैसला ले लिया गया था कि रेल बजट को आम बजट के हिस्से के तौर पर ही पेश किया जाएगा.
अरुण जेटली ने सितंबर में इस बाबत फैसले का ऐलान करते हुए कहा था कि विकास के मसले पर रेलवे की भूमिका अलग नहीं है. सरकार बजट की प्रक्रिया 31 मार्च से पहले खत्म करना चाहती है.
(न्यूज एजेंसी भाषा से भी इनपुट)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी