बजट 'खोखला और दर्दनाक', यह कॉरपोरेट को 'धन वापसी' कार्यक्रम है : विपक्ष

बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के पहले पूर्ण बजट को विपक्ष ने 'खोखला और दर्दनाक' बताते हुए कहा कि इसमें दृष्टिकोण का अभाव है। साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह बजट बीजेपी सरकार की अमीरों और कॉरपोरेट को 'धन वापसी' है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के पहले पूर्ण बजट को विपक्ष ने 'खोखला और दर्दनाक' बताते हुए कहा कि इसमें दृष्टिकोण का अभाव है। साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह बजट बीजेपी सरकार की अमीरों और कॉरपोरेट को 'धन वापसी' है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बजट केवल कॉरपोरेट और उद्योगों के लिए है। यह गरीब समर्थक बजट नहीं है। यह बीजेपी सरकार की उन अमीरों और कॉरपोरेट को की गई धन वापसी है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान उनका समर्थन किया था। यह बजट केवल वादों के बारे में है।

कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां बजट को 'खोखला और पीड़ादायक' बताया, वहीं जयराम रमेश ने बजट को 'धन वापसी' कार्यक्रम करार दिया। रमेश ने आरोप लगाया, आपने (बीजेपी) चुनाव में लिया था। आप लौटा रहे हैं। गरीबों के लिए अच्छे दिन लाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, बजट का मकसद कॉरपोरेट की मदद करना है। इसे केवल अमीरों और बड़े पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह आम आदमी के हित में नहीं है।

बजट को 10 में से दो अंक देते हुए लोकसभा में बीजू जनता दल के नेता भृतुहरि मेहतबा ने कहा कि बजट से काफी निराशा हुई है, क्योंकि इसमें किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया है। उनके विचारों के विपरीत उनकी ही पार्टी के जय पांडा ने बजट को 'बिग बैंग' बताया. जिससे अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा और उद्योग तथा विनिर्माण क्षेत्र के लिए संभावनाओं में इजाफा होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM