बजट में पेंशन, जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को मिल सकती है और रियायत

जीवन बीमा पालिसीधारकों को आगामी बजट में कर रियायतों का लाभ मिलने की संभावना है। वित्त मंत्रालय प्रथम प्रीमियम पर सेवाकर समाप्त करने और पेंशन योजनाओं के लिए अलग से कर छूट सीमा तय करने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।

जीवन बीमा पालिसीधारकों को आगामी बजट में कर रियायतों का लाभ मिलने की संभावना है। वित्त मंत्रालय प्रथम प्रीमियम पर सेवाकर समाप्त करने और पेंशन योजनाओं के लिए अलग से कर छूट सीमा तय करने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।

इसके अलावा, कर अधिकारी इस बात की संभावना तलाश रहे हैं कि क्या सेवाकर का आकलन वास्तविक प्राप्ति आधार पर किया जा सकता है। वर्तमान व्यवस्था के तहत प्रीमियम संग्रह में होने वाली वृद्धि के आधार पर कर लगाया जाता है।

वर्तमान में, बकाया या राशि की प्राप्ति जो भी पहले हो पर सेवाकर लगाया जाता है। हालांकि, कुछ बकाया राशि की वसूली कभी नहीं हो पाती है। इसी तरह, प्रस्ताव के साथ अग्रिम में प्राप्त सभी राशियां पालिसी में परिवर्तित नहीं होती है।

बीमा उद्योग मांग करता रहा है कि सेवाकर की देनदारी राशि प्राप्ति के आधार पर होनी चाहिए। सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग कुछ बीमा पेंशन उत्पादों के लिए अलग छूट सीमा तय करने पर विचार कर रहा है जो मौजूदा सीमा से ऊपर होगा।

वर्तमान में, आयकर कानून के तहत, अन्य मंजूरी प्राप्त निवेशों के साथ बीमा प्रीमियम भुगतान सहित विभिन्न निवेशों पर 1,00,000 रुपये तक की आयकर कटौती उपलब्ध है। सरकार पेंशन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पेंशन उत्पादों में निवेश पर अलग से सीमा तय कर सकती है।

उद्योग को उम्मीद है कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम इस संबंध में बजट में घोषणा कर सकते हैं जिससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ जीवन बीमा उद्योग को लाभ होगा।

सूत्रों ने कहा कि जीवन बीमा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कुछ अन्य प्रोत्साहन उपायों पर विचार किया जा रहा है जिसमें पालिसी बेचने वाले एजेंटों के लिए अधिक प्रोत्साहन शामिल है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय