ग्लेनमार्क खरीदें, पीएनबी होल्ड करें, ल्यूपिन खरीदने से बचें : प्रदीप हॉटचंदानी

प्रूडेंट ब्रोकिंग सर्विसेस के रिसर्च हेड प्रदीप हॉटचंदानी के मुताबिक, निफ्टी 8,325 का निचला स्तर छू सकता है और 8,560 का उच्चतम स्तर छू सकता है. ट्रेडर्स में 8560 के स्तर पर स्टॉप लॉस की कॉल ले सकते हैं, सलाह देते हैं प्रदीप.

प्रूडेंट ब्रोकिंग सर्विसेस के रिसर्च हेड प्रदीप हॉटचंदानी के मुताबिक, निफ्टी 8,325 का निचला स्तर छू सकता है और 8,560 का उच्चतम स्तर छू सकता है.  ट्रेडर्स में 8560 के स्तर पर स्टॉप लॉस की कॉल ले सकते हैं, सलाह देते हैं प्रदीप.

आईटीसी को होल्ड करें- यह अभी 275 रुपए अपसाइड और 235 डाउनसाइड की रेंज में है. 230 के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड करें.

ल्यूपिन से बचें- यह 1280 के डाउनसाइड पर ही अटक कर रह गया है. 1750 रुपए के अपसाइड पर इसमें रेजिसटेंस देखा जा रहा है. जब तक की अपसाइड की उसकी यह रेंज नहीं टूटती, इससे बचना चाहिए. जो इसे होल्ड कर रहे हैं, उनके लिए 1280 रुपए के स्टॉप लॉस कॉल की सलाह है.

ग्लेनमार्क फार्मा खरीदें- यह वर्तमान स्तर पर बिकवाली का अच्छा विकल्प है. 994 के टारगेट पर खरीद सकते हैं.

एचसीएल टेक्नॉलजीज खरीदें- अपसाइड में यदि स्टॉक 850-860 के स्तर से ऊपर टूटता है तो 1050 तक भी जा सकता है.

क्रॉम्पटन ग्रीव्स खरीदें- यह निकट भविष्य में 89 रुपए तक जा सकता है.

पीएनबी को होल्ड करें- इसे आप 130 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी