शेयर खरीदें या बेचें : इन नौ शेयरों पर आप अगले हफ्ते लगा सकते हैं दाव

शुक्रवार को फार्मा, मेटल, ऑटो और एनर्जी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के बीच भारतीय बाजार इन दिनों भारी दबाव में है. ऐसी हालत में शेयर बाजार में निवेश के सही विकल्प जानने के लिए एनडीटीवी प्रॉफिट ने बाजार विश्लेषकों से बात की.

प्रतीकात्मक तस्वीर

शुक्रवार को फार्मा, मेटल, ऑटो और एनर्जी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के बीच भारतीय बाजार इन दिनों भारी दबाव में है. ऐसी हालत में बाजार में निवेश के सही विकल्प जानने के लिए एनडीटीवी प्रॉफिट ने बाजार विश्लेषकों से बात की.

च्वाइस ब्रोकिंग के सह निदेशक सुमित बगाड़िया की राय
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 170 से 175 रुपये के लक्षित मूल्य पर खरीदे और 157 रुपये पर स्टॉप लॉस (शेयर खरीदने-बेचने की न्यूनतम सीमा) रखें
पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 138.50 रुपये के स्टॉप लॉस सीमा के साथ 120-125 रुपये के लक्षित मूल्य पर बेच दें
इमामी के शेयर 1,203 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1298-1330 रुपये के लक्षित मूल्य पर खरीदें

आनंद राठी की एडवायजरी उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सेदानी
किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर 446 रुपये के लक्षित मूल्य पर खरीदें
कारबोरंडम यूनिवर्सल के शेयर 396 रुपये के लक्षित मूल्य पर खरीदें

निर्मल बंग सिक्युरिटीज के प्रमुख (प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप बिजनेस), मेहराबून इरानी
रुचिरा पेपर्स के शेयर 160 रुपये के लक्षित मूल्य पर खरीदें
सेंचूरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज के शेयर 1,400 रुपये के लक्षित मूल्य पर खरीदें

शेयरखान के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक, जय ठक्कर
हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 827 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ 860 रुपये के लक्षित मूल्य पर खरीदें
रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉर्पोरेशन के शेयर 131 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ 113 रुपये के लक्षित मूल्य पर बेचें

डिसक्लेमर :निवेशकों को सलाह है कि इन सूचनाओं पर अमल करते हुए निवेश से पहले खुद चीजों को जांच परख कर लें.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े