एतिहाद सौदे को मंजूरी, जेट के शेयरों में तेजी

भारतीय विमानन कंपनी जेट एयरवेज की 24 फीसदी हिस्सेदारी अबू धाबी की विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज को बेचने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को जेट एयरवेज के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

भारतीय विमानन कंपनी जेट एयरवेज की 24 फीसदी हिस्सेदारी अबू धाबी की विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज को बेचने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को जेट एयरवेज के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बाजार के खुलते वक्त कंपनी के शेयर सात फीसदी से अधिक तेजी के साथ 414.70 रुपये पर कारोबार करते देखे गए। कंपनी के शेयर गुरुवार को 386.60 रुपये पर बंद हुए थे।

दोपहर करीब 12.54 बजे हालांकि कंपनी के शेयर शुरुआती बढ़त का अधिकांश हिस्सा गंवाते हुए 2.19 फीसदी तेजी के साथ 395.05 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गुरुवार तीन अक्टूबर को एतिहाद-जेट सौदे को मंजूरी दे दी। इस मंजूरी के बाद किसी घरेलू विमानन कंपनी में विदेशी विमानन कंपनी के पहले निवेश का रास्ता साफ हो गया।

इस सौदे के तहत देश में करीब 2,057.66 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश होगा। इस राशि का उपयोग जेट एयरवेज कर्ज उतारने और यात्री सुविधा बढ़ाने में करेगी।

इस सौदे का प्रस्ताव 24 अप्रैल को रखा गया था। उससे करीब आठ महीने पहले सरकार ने घरेलू यात्री विमानन कंपनियों में विदेशी विमानन कंपनी के निवेश को अनुमति दी थी।

जेट एयरवेज को 2012-13 में 485.50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। 2011-12 में हालांकि यह घाटा और भी अधिक 1,236.10 करोड़ रुपये था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग