ढाई सौ करोड़ बचाने को कैडबरीज ने बनाई 'फर्जी' फैक्टरी

जांच में कहा गया है कि कंपनी ने हिमाचल प्रदेश के बड्डी में एक नई यूनिट के लिए क्षेत्र आधारित छूट मांगी जबकि वहां कंपनी की कोई यूनिट है ही नहीं।

कैडबरीज इंडिया को एक्साइज विभाग ने 250 करोड़ रुपये की वसूली के लिए एक कारण बताओ नोटिस भेजा है।

जांच में कहा गया है कि कंपनी ने हिमाचल प्रदेश के बड्डी में एक नई यूनिट के लिए क्षेत्र आधारित छूट मांगी जबकि वहां कंपनी की कोई यूनिट है ही नहीं।  

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी इस नोटिस का जवाब देने के लिए अपने लीगल सलाहकारों से मदद ले रही है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
4 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग