कैग ने अपने दायरे का उल्लंघन किया : रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आरोप लगाया है कि केजी-डी6 गैस ब्लॉक में किए गए खर्च की ऑडिट में सरकारी ऑडिटर कैग ने अपने कार्याधिकर के दायरे का उल्लंघन किया और कहा है कि इस मामले में आठ साल पहले लिए गए परिचालन संबंधी निर्णयों पर बात बीत जाने के बाद समझ दिखाने का कार्य किया गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आरोप लगाया है कि केजी-डी6 गैस ब्लॉक में किए गए खर्च की ऑडिट में सरकारी ऑडिटर कैग ने अपने कार्याधिकर के दायरे का उल्लंघन किया और कहा है कि इस मामले में आठ साल पहले लिए गए परिचालन संबंधी निर्णयों पर बात बीत जाने के बाद समझ दिखाने का कार्य किया गया।

नियंत्रण एंव महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा केजी-डी6 का 2008-09 से 2011-12 के लिए दूसरे ऑडिट के अंत में बुलाई गई आखिरी बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी प्रस्तुति में कहा कि काम खत्म हो जाने के बाद परियोजना क्रियान्वयन में दक्षता कुशलता और खरीद से संबंधित मामले में समझदारी की बात करना 'कार्य निष्पादन ऑडिट समझा जाएगा' जो स्पष्ट रूप से कैग की ऑडिट के दायरे में शामिल नहीं है।

कंपनी ने कहा, 'इस बात का आश्वासन दिया गया था कि यह कार्य निष्पादन ऑडिट नहीं है, लेकिन इसके बावजूद ऐसा लगता है कि न केवल अनुबंधों बल्कि आठ साल पहले लिए गए परिचालन संबंधी निर्णयों की कुशलता, प्रभावित तथा मितव्ययिता पर काम खत्म होने के सवाल उठाते हुए अब समझदारी दिखाई जा रही है।'

ऑडिट मसौदे पर डीजीएच को दिए अलग पत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, 'ऑडिट टीम ने कांट्रैक्टर के वाणिज्यिक, परिचालनात्मक तथा तकनीकी प्रदर्शन पर टिप्पणी कर तथा पीएससी में शामिल प्रावधानों की अपनी तरह से विश्लेषण कर उत्पादन साझेदारी अनुबंध (पीएससी) की लेखा जोखा रखने की प्रक्रिया की धारा 1.9 के तहत अपनी हदों को तोड़ा है।'

पीएससी के तहत किया जाने वाला ऑडिट खर्चों के सत्यापन तथा वास्तविक खर्च, भुगतान एवं प्राप्त राशि के एवज में बही-खातों में दर्ज राशि की जांच तक सीमित होना चाहिए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई