पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट विवाद : ट्राई ने कंजेशन पाया, कंपनियों से नियमों का पालन करने को कहा

नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो और मौजूदा अन्य कंपनियों के बीच जारी पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट (पीओआई) के विवाद में हस्तक्षेप करते हुए दूरसंचार नियामक (ट्राई) ने कहा कि मौजूदा कंपनियां सेवा की गुणवत्ता के नियमों का पालन करें. ट्राई ने इस संबंध में 17 अक्तूबर तक रपट जमा करने को कहा है.

फाइल फोटो

नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो और मौजूदा अन्य कंपनियों के बीच जारी पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट (पीओआई) के विवाद में हस्तक्षेप करते हुए दूरसंचार नियामक (ट्राई) ने कहा कि मौजूदा कंपनियां सेवा की गुणवत्ता के नियमों का पालन करें.  ट्राई  ने इस संबंध में 17 अक्तूबर तक रपट जमा करने को कहा है.

ट्राई ने एक बयान में कहा, "पीओआई पर जाम की वजह से दो अलग-अलग नेटवर्कों पर कॉल जुड़ने में बड़े पैमाने पर असफलता देखने को मिली. यह ग्राहकों के हित को प्रभावितकरता है इसलिए उनके हितों की रक्षा के लिए प्राधिकरण (ट्राई) ने दिशानिर्देश जारी करने का निर्णय किया है." पिछले महीने अपनी सेवा की शुरुआत करने वाली कंपनी जियो ने इस
मुद्दे को ट्राई के समक्ष उठाया था. पीओई के माध्यम से ही एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल जोड़ना संभव हो पाता है.

जुलाई में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या घटी

देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या जुलाई में घटकर 103.42 करोड़ पर आ गई, जो जून के अंत तक 103.51 करोड़ थी. मुख्य रूप से रिलायंस और टाटा टेलीसर्विसेज जैसे आपरेटरों के ग्राहकों में कमी की वजह से मोबाइल कनेक्शनों की संख्या कम हुई है. ट्राई ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई के अंत तक देश में कुल फोन ग्राहकों (वायरलेस और वायरलाइन) की संख्या 105.88 करोड़ थी, जो जून के 105.98 करोड़ के आंकड़े से कम है.

यह पहला मौका नहीं है जबकि देश में मासिक आधार पर फोन ग्राहकों की संख्या घटी हो. इससे पहले मई में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 1.1 प्रतिशत घटी थी. कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 1.26 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब