कैंब्रिज एनालिटिका का भारतीयों के डेटा के इस्तेमाल से इनकार, सरकार स्पष्टीकरण मांगेगी

फेसबुक डेटा लीक घोटाले में चर्चा में आई ब्रिटेन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने भारत में फेसबुक उपयो​क्ताओं से जुड़ी जानकारी के इस्तेमाल से इनकार कर दिया है. जबकि फेसबुक ने हाल ही में स्वीकार किया था कि इस घोटाले से भारत के 5.62 लाख लोग संभावित प्रभावितों में हैं.

कैंब्रिज एनालिटिका का दफ्तर.

फेसबुक डेटा लीक घोटाले में चर्चा में आई ब्रिटेन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने भारत में फेसबुक उपयो​क्ताओं से जुड़ी जानकारी के इस्तेमाल से इनकार कर दिया है. जबकि फेसबुक ने हाल ही में स्वीकार किया था कि इस घोटाले से भारत के 5.62 लाख लोग संभावित प्रभावितों में हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस घपले में कंथित संलिप्तता वाली इन दोनों कंपनियों के विरोधाभासी जवाबों को ध्यन में रखते हुए सरकार अब उनसे अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगने पर ​विचार कर रही है. 

सरकार ने कैंब्रिज एनालिटिका से कहा था कि वह डेटा लीक के इस प्रकरण में अपना जवाब सात अप्रैल तक दाखिल करे. ​जवाब के लिए और समय मांगने वाली कैंब्रिज एनालिटिका ने अपना जवाब हाल ही में भेज दिया. 

आ​धिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक से भारतीयों से जुड़े किसी भी डेटा के इस्तेमाल से इनकार किया है. इस कंपनी तथा फेसबुक द्वारा दाखिल किए गए जवाबों में विरोधाभास है. सरकार इन दोनों से और स्पष्टीकरण मांगेगी.’ 

कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने फेसबुक के करोड़ों उपयोक्ताओं से जुड़ी जानकारी का विश्लेषण किया और इसका इस्तेमाल कई देशों में उनके राजनीतिक रूझान को प्रभावित करने में किया. इस घपले के सामने आने से फेसबुक की खासी किरकिरी हुई है जो कि दुनिया की प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट है. भारत में उसके 20 करोड़ उपयोक्ता हैं. 

फेसबुक ने हाल ही में स्वीकार किया कि 8.7 करोड़ उपयोक्ताओं से जुड़ी जानकारी अनुचित ढंग से कैंब्रिज एनालिटिका के साथ साझा की गयी. 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM