40 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए विदेशी बांड बाजार में उतरा केनरा बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने 40 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बांड बाजार में प्रवेश किया है. यह बैंक के मध्यम अवधि के नोट (एमटीएन) के जरिये दो अरब डॉलर जुटाने की उसकी योजना का हिस्सा है.

फाइल फोटो

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने 40 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बांड बाजार में प्रवेश किया है. यह बैंक के मध्यम अवधि के नोट (एमटीएन) के जरिये दो अरब डॉलर जुटाने की उसकी योजना का हिस्सा है. बैंकिंग सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.  उन्होंने कहा, ''केनरा बैंक पांच वर्ष की अवधि के डॉलर बांड जारी कर अंतरराष्ट्रीय ऋृण बाजार में उतरा है.

बैंक द्वारा जारी बांड की बिक्री कर 40 करोड़ डॉलर जुटाने की संभावना है.  इन्हें बैंक की लंदन शाखा से जारी किया जाएगा तथा सिंगापुर शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा.'' केनरा बैंक ने लंबे समय के बाद विदेशी ऋृण बाजार में कदम रखा है.
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बैंक के जारी बांड को बीएए3 रेटिंग दी है.

VIDEO: बैंक पीओ गिरफ्तार



मूडीज ने सूचित किया है कि प्रस्तावित बांड बैंक के दो अरब डॉलर के एमटीएन कार्यक्रम का हिस्सा है.  एक अन्य रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग ने भी इस बांड को बीबीबी रेटिंग दी है.  उल्लेखनीय है कि केनरा बैंक द्वारा राशि जुटाने का यह अब तक का दूसरा प्रयास है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े
3 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी