केनरा बैंक ने एफडी पर ब्याज दर 0.50% बढ़ाई

बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में बैंक ने कहा है कि 46 से 60 और 61 से 90 दिन की परिपक्वता अवधि की जमा पर अब 7.50 प्रतिशत ब्याज देय होगा। अभी तक यह दर 7 प्रतिशत है।

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दर 0.50 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में बैंक ने कहा है कि 46 से 60 और 61 से 90 दिन की परिपक्वता अवधि की जमा पर अब 7.50 प्रतिशत ब्याज देय होगा। अभी तक यह दर 7 प्रतिशत है। नई दरें शुक्रवार से लागू होंगी।

एक साल से अधिक से लेकर दो साल से कम की सावधि जमा पर बैंक 9.05 प्रतिशत का ब्याज देगा। अभी यह दर 8.75 प्रतिशत पर है। इसी तरह 5 साल और अधिक से लेकर 8 साल से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर 8.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.05 प्रतिशत की गई है। केनरा बैंक ने कहा है कि सावधि जमा पर वरिष्ठ नागरिकों को आधा फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल