केनरा, कोटक बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती की

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक और इंडियन बैंक एवं निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ऋण ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत तक की कटौती की है. बैंकों ने यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद उठाया है.

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक और इंडियन बैंक एवं निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ऋण ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत तक की कटौती की है. बैंकों ने यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद उठाया है.

केनरा बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया कि उसने अपनी ऋण ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत कटौती की है, जिससे अब यह 9.65 प्रतिशत की जगह 9.60 प्रतिशत रह गई है. नई दरें 11 अक्तूबर से प्रभावी होंगी.

वहीं इंडियन बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को 0.1 प्रतिशत कम किया है. एक वर्ष की अवधि वाले ऋण के लिए बैंक ने एमसीएलआर दर में 0.1 प्रतिशत की कमी की है, जिससे अब यह 9.45 प्रतिशत से घटकर 9.35 प्रतिशत रह गई है. यह दर 7 अक्टूबर से प्रभावी होगी. बाकी अन्य अवधि के लिए उसने एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है.

इनके अलावा निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ऋण ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे अब यह 9.50 प्रतिशत से घटकर 9.40 प्रतिशत रह गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?