पाकिस्तान से चीनी आयात पर नहीं लगाई जा सकती रोक : रामविलास पासवान

केंद्रीय खाद्यमंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि वर्तमान आयात नीति के तहत निजी कारोबारियों को पाकिस्तान से चीनी आयात करने से नहीं रोका जा सकता है. पासवान ने पत्रकारों को बताया , "दरअसल, पाकिस्तान की चीनी कोई मसला नहीं है. जब हम आयात करने का फैसला लेते हैं तो हम किसी देश के बारे में नहीं सोचते हैं. आयात नीति आज नहीं बनी है बल्कि यह काफी पहले बनी थी."

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान.

केंद्रीय खाद्यमंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि वर्तमान आयात नीति के तहत निजी कारोबारियों को पाकिस्तान से चीनी आयात करने से नहीं रोका जा सकता है. पासवान ने पत्रकारों को बताया , "दरअसल, पाकिस्तान की चीनी कोई मसला नहीं है. जब हम आयात करने का फैसला लेते हैं तो हम किसी देश के बारे में नहीं सोचते हैं. आयात नीति आज नहीं बनी है बल्कि यह काफी पहले बनी थी."

उन्होंने कहा, "इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है. सरकार आयात नहीं कर रही है. निजी लोगों को अधिकार है. विश्व व्यापार संगठन के अनुसार, हम आयात निर्यात पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आयातित अत्यल्प है. 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोमवार को मुंबई में एक गोदाम की छान मारी थी जिसमें पाकिस्तान से मंगाई गई चीनी का भंडारण किया गया था. इसपर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार की आलोचना की थी. 

पासवान ने कहा कि सरकार ने चीनी आयात रोकने और घरेलू चीनी उद्योग को राहत देने के मकसद से चीनी पर आयात शुल्क 50 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया. 

उन्होंने कहा, "100 फीसदी आयात शुल्क होने के बावजूद अगर कोई आयात करता है तो हम क्या कर सकते हैं. क्या हमें पास्कितान से चीनी आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहना चाहिए? "

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS