सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ की

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या को छह से बढ़ाकर नौ करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि तेल कंपनियों को धीरे-धीरे हल्की वृद्धि करते हुए डीजल के दाम बढ़ाने की अनुमति दी गई है।

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या को छह से बढ़ाकर नौ करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब पेट्रोलियम कंपनियां डीजल, पेट्रोल और केरोसिन के दामों में समय-समय पर मामूली बढ़ोतरी करने को स्वतंत्र हैं।

निर्वाचन आयोग को सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं है। गौरतलब है कि त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में अगले महीने होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से केंद्र ने इस घोषणा के बारे में आयोग से अनुमति मांगी थी।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि घरेलू रसोई गैस और राशन के मिट्टी तेल के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति ने परिवारों को एक साल में मिलने वाले सस्ते सिलेंडर की संख्या छह से बढ़ाकर नौ करने का फैसला किया है। मोइली ने स्पष्ट किया कि घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को इस साल सितंबर, 2012 से लेकर मार्च, 2013 के बीच पांच सस्ते सिलेंडर दिए जाएंगे। उसके बाद अप्रैल, 2013 से नए वित्तवर्ष में नौ सिलेंडर सब्सिडीयुक्त दाम पर उपलब्ध होंगे।

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि तेल कंपनियों को धीरे-धीरे हल्की वृद्धि करते हुए डीजल के दाम बढ़ाने की अनुमति दी गई है। कंपनियां तब तक दाम बढ़ाएंगी, जब तक कि डीजल पर बिक्री से होने वाला नुकसान समाप्त नहीं हो जाता। इस समय सरकारी कंपनियों को डीजल पर आयात मूल्य के तुलना में प्रति लीटर 9.60 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। डीजल के दाम बढ़ाने के बारे में कोई भी ब्योरा देने से इनकार करते हुए मोइली ने कहा कि यह वृद्धि आज मध्यरात्रि से भी हो सकती है।

(इनपुट भाषा से भी)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश