जनवरी में कारों की बिक्री 3.14 फीसदी बढ़ी

देश में कारों की बिक्री जनवरी 2015 में साल-दर-साल आधार पर 3.14 फीसदी अधिक रही। यह जानकारी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े से मिली।

देश में कारों की बिक्री जनवरी 2015 में साल-दर-साल आधार पर 3.14 फीसदी अधिक रही। यह जानकारी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े से मिली।

जनवरी 2015 में 1,69,300 कारें बिकीं, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 1,64,149 कारें बिकी थीं।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य अवधि में उपयोगिता वाहनों की बिक्री 6.30 फीसदी बढ़ कर 48,681 रही, जो एक साल पहले 45,797 थी। वैन की बिक्री हालांकि 6.93 फीसदी घट कर 12,638 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 13,579 थी।

कार, उपयोगिता वाहन और वैन को मिलाकर समग्र यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी 2015 में 3.17 फीसदी बढ़कर 2,30,619 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,23,525 थी।

इसी अवधि में आर्थिक गतिविधियों को प्रतिबिम्बित करने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आलोच्य अवधि में 36.81 फीसदी अधिक 21,363 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 15,615 थी।

दुपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी 2015 में 1.07 फीसदी बढ़कर 13,27,957 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 13,13,958 थी। इसी दौरान हालांकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 5.85 फीसदी घटकर 8,68,507 रही, जो एक साल पहले 9,22,485 थी। स्कूटर की बिक्री 25.30 फीसदी बढ़कर 4,04,919 रही, जो एक साल पहले 3,23,162 थी।

तिपहिया वाहनों की बिक्री 8.92 फीसदी बढ़कर 39,325 रही, जो एक साल पहले 36,105 थी। जनवरी 2015 में निर्यात 6.78 फीसदी बढ़ा। इस दौरान देश से 2,66,075 वाहनों का निर्यात हुआ। गत वर्ष इसी अवधि में 2,49,170 वाहनों का निर्यात हुआ था।

जनवरी में समग्र वाहनों की कुल बिक्री 1.66 फीसदी अधिक 16,50,382 रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह बिक्री 16,23,429 हुई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत