देश में कारों की बिक्री अक्टूबर माह में 22 प्रतिशत बढ़ी

देश में कारों की बिक्री अक्तूबर माह में 21.80 प्रतिशत बढ़कर 1,94,158 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 1,59,408 इकाई थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में कारों की बिक्री अक्तूबर माह में 21.80 प्रतिशत बढ़कर 1,94,158 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 1,59,408 इकाई थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, मोटरसाइकिल की बिक्री अक्तूबर माह में 5.66 प्रतिशत बढ़कर 10,65,856 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 10,08,761 इकाई थी।

दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री पिछले महीने 13.31 प्रतिशत बढ़कर 16,56,235 इकाई हो गई जो अक्तूबर 2014 में 14,61,712 इकाई थी। इधर, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12.73 प्रतिशत बढ़कर 58,596 इकाई हो गया। सियाम ने कहा कि अक्तूबर माह में विभिन्न खंडों के वाहनों की बिक्री 13.91 प्रतिशत बढ़कर 20,35,821 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 17,87160 इकाई थी।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग