मार्च में कारों की बिक्री में 22.51 फीसदी की गिरावट

सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2013 में घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री भी 8.32 फीसदी की गिरावट के साथ 7,79,878 पर आ गई, जबकि इससे पिछले साल के इसी माह में कुल 8,50,637 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।

घरेलू बाजार में मार्च 2013 के दौरान कारों की बिक्री में 22.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस बार मार्च में कुल 1,80,675 कारों की बिक्री हुई, पिछले साल इसी माह घरेलू बाजार में कुल 2,33,151 कारें बिकी थीं।

वाहन कंपनियों के मंच सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2013 में घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री भी 8.32 फीसदी की गिरावट के साथ 7,79,878 पर आ गई, जबकि इससे पिछले साल के इसी माह में कुल 8,50,637 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।

इस बार मार्च में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 6.96 फीसदी गिरावट के साथ 11,01,058 पर आ गई, जो पिछले साल इसी माह में 11,83,425 दोपहिया वाहन बिके थे। मार्च, 2013 के दौरान घरेलू बाजार में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 6.04 फीसदी की गिरावट के साथ 84,956 रही, जो पिछले साल के इसी माह में 90,416 वाहन थी।

मार्च, 2013 में सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में कुल 7.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 14,86,522 पर आ गई, जो पिछले साल के समान माह में 16,11,525 वाहन थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 भारतीयों की सेहत से खिलवाड़ अब नहीं! Lay's चिप्स में पॉम ऑयल का इस्तेमाल बंद करेगी पेप्सिको
2 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; FMCG, फार्मा में खरीदारी
3 लेंडिंग पार्टनर्स के लोन गारंटी इस्तेमाल करने की खबरों का पेटीएम ने किया खंडन
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर