नई सरकार से बंधी उम्मीदों पर कार बाजार ने पकड़ी रफ्तार

केंद्र में स्थायी सरकार के गठन से सकारात्मक धारणा के बीच मई में कारों की बिक्री में तेजी दर्ज की गई और मारुति सुजुकी, हुंदै, होंडा और फोर्ड जैसी प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री बढ़ी।

केंद्र में स्थायी सरकार के गठन से सकारात्मक धारणा के बीच मई में कारों की बिक्री में तेजी दर्ज की गई और मारुति सुजुकी, हुंदै, होंडा और फोर्ड जैसी प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री बढ़ी। हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जनरल मोटर्स और टाटा मोटर्स ने इस दौरान घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले माह 16.4 प्रतिशत बढ़कर 90,560 इकाइयों की रही, जो मई, 2013 में 77,821 कारों की थी। हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 12.8 प्रतिशत बढ़कर 36,205 कारों की रही। मई, 2013 में कंपनी ने 32,102 कारें बेची थीं।

बीते माह, फोर्ड इंडिया की घरेलू बिक्री 51.24 प्रतिशत बढ़कर 6,053 कारों की रही। बीते माह होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 17.8 प्रतिशत बढ़कर 13,362 कारों की रही, जबकि बीते साल मई में कंपनी ने घरेलू बाजार में 11,342 कारें बेची थीं।

दूसरी ओर, मई, 2014 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 15.68 प्रतिशत घटकर 35,499 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मई में कंपनी ने घरेलू बाजार में 42,104 वाहनों की बिक्री की थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (वाहन खंड) प्रवीण शाह ने कहा, वाहनों की बिक्री कई कंपनियों के लिए लगातार सुस्त बनी हुई है और मई का महीने उद्योग के लिए एक और चुनौतीपूर्ण माह रहा। टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री मई, 2014 में 17 प्रतिशत घटकर 9,230 इकाइयों की रही, जो बीते साल इसी माह 11,134 इकाइयों की थी।

इसी तरह, जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री भी मई, 2014 में 42.76 प्रतिशत घटकर 4,865 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मई में कंपनी ने 8,500 कारें बेची थीं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने रविवार को अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक, बीते माह कंपनी की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 11,833 इकाइयों की रही, जबकि पिछले साल मई में कंपनी ने 10,023 वाहनों की बिक्री की थी।

दोपहिया वाहन खंड में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री 55 प्रतिशत बढ़कर 3,55,726 इकाइयों की रही। इसी तरह, यामाहा मोटर इंडिया की बिक्री मई, 2014 में 40.14 प्रतिशत बढ़कर 47,680 इकाइयों की रही। चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी की दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री बीते माह 24 प्रतिशत बढ़कर 1,74,234 इकाइयों की रही।

हीरो मोटोकार्प ने पिछले महीने अपनी बिक्री में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और उसने 6,02,481 वाहनों की बिक्री की। समीक्षाधीन माह में बजाज ऑटो की मोटरसाइकिलों की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 3,13,020 इकाइयों की रही जो बीते साल मई में 3,04,780 इकाइयों की थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब