अक्टूबर में कारों की बिक्री 23 फीसदी बढ़ी, बाइक की 7 प्रतिशत

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अक्टूबर महीने में 23.09 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1,72,459 इकाई पर पहुंच गई, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 6.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9,36,122 इकाई रही।

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अक्टूबर महीने में 23.09 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1,72,459 इकाई पर पहुंच गई। वहीं इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री 6.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9,36,122 इकाई रही। अक्टूबर, 2011 में कारों की बिक्री 1,40,105 इकाई तथा बाइक की 8,77,270 इकाई रही थी।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में कुल दोपहिया बिक्री 12.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,85,015 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 11,44,716 इकाई रही थी। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7.59 प्रतिशत बढ़कर 66,722 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 62,016 इकाई रही थी।

सियाम के अनुसार, अक्टूबर में विभिन्न वर्गों में कुल वाहन बिक्री 14.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 16,53,703 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 14,40,409 इकाई रही थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 अरविंद केजरीवाल जेल से निकले, सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए दी है अंतरिम जमानत
3 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित