कारों की बिक्री अगस्त में छह प्रतिशत बढ़ी

देश में सवारी कारों की बिक्री अगस्त में 6.06 प्रतिशत बढ़कर 1,63,093 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 1,53,781 इकाई थी।

प्रतीकात्मक चित्र

देश में सवारी कारों की बिक्री अगस्त में 6.06 प्रतिशत बढ़कर 1,63,093 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 1,53,781 इकाई थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मोटरसाइकिल बिक्री 9.59 प्रतिशत घटकर 8,23,053 इकाई रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 9,10,312 इकाई थी। अगस्त में दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.98 प्रतिशत घटकर 13,05,350 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी माह में 13,45,506 इकाई थी।

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अगस्त में 7.58 प्रतिशत बढ़कर 52,198 इकाई रही। उद्योग संगठन ने कहा कि विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 2.07 प्रतिशत बढ़कर 16,26,148 इकाई रही, जो अगस्त, 2014 में 16,60,512 इकाई थी।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?