नवंबर के दौरान कारों की बिक्री 9.52 प्रतिशत बढ़ी

घरेलू बाजार में नवंबर के दौरान कारों की बिक्री 9.52 प्रतिशत बढ़कर 1,56,445 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 1,42,849 इकाई थी।

घरेलू बाजार में नवंबर के दौरान कारों की बिक्री 9.52 प्रतिशत बढ़कर 1,56,445 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 1,42,849 इकाई थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री 3.05 प्रतिशत घटकर 8,53,254 इकाई रह गई, जो पिछले साल की इसी माह में 8,80,078 इकाई थी।

नवंबर माह में दोपहिया वाहनों की बिक्री 4.89 प्रतिशत बढ़कर 13,01,431 इकाई हो गई। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले माह 9.05 प्रतिशत बढ़कर 47,686 इकाई हो गई।

विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 5.03 प्रतिशत बढ़कर 16,03,292 इकाई हो गई, जो नवंबर 2013 में 15,26,514 इकाई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी