वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: केयर रेटिंग्स

उद्योग एवं कृषि क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 7.5 प्रतिशत रह सकती है. जीडीपी वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष में 6.6 प्रतिशत थी.

प्रतीकात्मक फोटो

उद्योग एवं कृषि क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 7.5 प्रतिशत रह सकती है. जीडीपी वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष में 6.6 प्रतिशत थी. 

रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने कहा कि सकल मुद्रास्फीति , ब्याज दर , राजकोषीय सुदृढ़ीकरण , चालू खाते का घाटा तथा विनिमय दर हालांकि चिंता वाले क्षेत्र हैं. केयर रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा , ‘‘ हम 2018-19 में जीडीपी में 7.5 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. यह वृद्धि दर सरकारी व्यय के समर्थन के साथ अनुकूल मानसून , निवेश में तेजी तथा निजी क्षेत्र के खर्च पर निर्भर करेगी.’’

रिपोर्ट में इसके लिये यह माना गया है कि कच्चा तेल मौजूदा 80 डालर प्रति बैरल से ऊपर नहीं जाएगा और 75 डालर तक रहेगा.

चालू खाते के घाटे के बारे में इसमें कहा गया है कि व्यापार घाटा बढ़ने तथा पोर्टफोलियो प्रवाह में नरमी और तेल कीमतों में वृद्धि से चालू खाते का घाटा (कैड) 2018-19 जीडीपी का 2.5 प्रतिशत तक जा सकता है जो वित्त वर्ष 2017-18 के पहले नौ महीने में 1.7 प्रतिशत था. केयर रेटिंग्स ने कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में पिछले साल के 3 प्रतिशत से बढ़कर 4 प्रतिशत तथा औद्योगिक क्षेत्र की वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत से बढ़कर 6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.

रिपोर्ट में खुदरा मुद्रास्फीति आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है जो पिछले वित्त वर्ष में 3.6 प्रतिशत थी.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा