2जी केस में सीबीआई के हाथ लगे नए सबूत, दर्ज हो सकती है नई FIR

सीबीआई का कहना है की वह इस मामले में नई एफआईआर दर्ज करना चाहती है, क्योंकि उसके हाथ कुछ सबूत लगे हैं, जिससे यह साबित होता है कि इस केस के आरोपी जांच में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।

2जी केस में नया मोड़ आ गया है। जांच कर रही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई का कहना है कि वह इस मामले में नई एफआईआर दर्ज करना चाहती है, क्योंकि उसके हाथ कुछ सबूत लगे हैं, जिससे यह साबित होता है कि इस केस के आरोपी जांच में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।

सीबीआई ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और सीलबंद कवर में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट 30 अप्रैल को याचिका पर सुनवाई करेगा।
 
सीबीआई का कहना है कि उसे एक ऑडियो टेप मिला है, जिसकी जांच हो चुकी है। इसमें सीबीआई द्वारा जांच की जा रही एक कंपनी के अधिकारी की भूमिका को छिपाने के लिए घूस देने की बात है।
 
ऐसे में सीबीआई आपराधिक साजिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज करके जांच आगे बढ़ाना चाहती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 DMRC ने अनिल अंबानी की कंपनी को भेजा आखिरी नोटिस; ₹2600 करोड़ के रिफंड की मांग, दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ा है मामला