दूसरी तिमाही में सीमेंट के दाम 12 रुपये प्रति बैग बढ़े: रिपोर्ट

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से पश्चिमी क्षेत्र में सीमेंट कीमतों में सबसे अधिक 36 रुपये प्रति बैग का इजाफा हुआ है.

प्रतीकात्मक फोटो

सीमेंट के खुदरा दाम चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 12 रुपये प्रति बैग बढ़े हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से पश्चिमी क्षेत्र में सीमेंट कीमतों में सबसे अधिक 36 रुपये प्रति बैग का इजाफा हुआ है. वहीं, दक्षिण भारत में यह 15 रुपये बढ़े हैं.कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज रिसर्च के विश्लेषक मुर्तजा अरसीवाला ने रिपोर्ट में कहा है कि सीमेंट कंपनियों को पेट कोक कीमतों में आई तेजी का बोझ उठाना पड़ रहा है. पेट कोक के दाम 2017-18 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 96 डॉलर प्रति टन हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: लफार्ज होलसिम ने अंबुजा सीमेंट, एसीसी में हिस्सेदारी बढ़ायी

अरसीवाला ने कहा कि उत्पादन की ऊंची लागत की वजह से सीमेंट कंपनियों का मुनाफा सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 828 रुपये प्रति टन पर आने का अनुमान है. इसकी वजह यह है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की भरपाई इस मामूली मूल्यवृद्धि से नहीं हो पाएगी. अखिल भारतीय स्तर पर देखा जाए तो इस समय मांग कमजोर होने की वजह सीमेंट के खुदरा दाम दूसरी तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर आठ रुपये प्रति बैग घटे हैं. 

VIDEO: हिम्मत रंग लाई, सीमेंट फैक्टरी हुई गांव से बाहर

कीमतों में सबसे अधिक गिरावट उत्तर तथा मध्य क्षेत्र में 14 रुपये प्रति बैग की आई है. दक्षिण में सीमेंट के दाम सात रुपये प्रति बैग घटे हैं. वहीं, पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में सीमेंट कीमतें तीन से पांच रुपये प्रति बैग कम हुई हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?
3 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल
4 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
5 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!