केंद्र की रैंकिंग, व्यापार सुधार कार्य योजना 2020 रिपोर्ट जारी, इन 7 राज्यों में बिजनेस के लिए है बेहतर माहौल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज 'बिज़नेस रिफार्म एक्शन प्लान 2020 रिपोर्ट' जारी की है. इसमें देश के सात राज्य टॉप अचीवर्स घोषित हुए हैं. जबकि 6 राज्यों अचीवर्स घोषित हुए हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज 'बिज़नेस रिफार्म एक्शन प्लान 2020 रिपोर्ट' जारी की'. इसमें दावा किया गया कि देश में ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) के माहौल में सुधार हुआ है. रिपोर्ट में बिजनेस के लिए बेहतर माहौल वाले राज्यों की रैंकिंग में सात राज्य टॉप (seven top state) पर हैं. ये राज्य आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना हैं.

वाणिज्य मंत्रालय की बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान रिपोर्ट 2020 के मुताबिक राज्यों में ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में सुधार हो हुआ है. बिज़नेस रिफार्म एक्शन प्लान 2020 के अनुसार 7 राज्य आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तमिल नाडु और तेलंगाना टॉप अचीवर्स घोषित हुए हैं. जबकि 6 राज्य, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश अचीवर्स केटेगरी में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: Bank Holidays in July, 2022: इस महीने कुल 15 दिनों की छुट्टियां, जानें कब कहां बंद रहेंगे बैंक

इन राज्यों को एक्सेस टू इनफार्मेशन, सिंगल विंडो सिस्टम, लेबर, पर्यावरण, लैंड मैनेजमेंट और जमीन और संपत्ति का ट्रांसफर जैसे 15 बिज़नेस रेगुलेटरी एरिया से जुड़े 301 रिफार्म पॉइंट पर उनके परफॉरमेंस के आंकलन के आधार पर रैंक किया गया है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, "सरकारी विभागों में क्षमता निर्माण की आवश्यकता है. कुछ राज्यों को क्षमता निर्माण के लिए हैंडहोल्डिंग की आवश्यकता है. मैं उद्योग से राज्य सरकारों के साथ जुड़ने और जो आवश्यक है उस पर विचार करने की अपील करती हूं"

बिज़नेस रिफार्म एक्शन प्लान 2020 रिपोर्ट में क्या कहा गया है
- 30 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों ने सिंगल विंडो सिस्टम विकसित कर लिया है.
- 14 राज्य/संघ शासित प्रदेश नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से जुड़ गए हैं.
- 20 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों ने सर्विस डिलीवरी के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू कर दिए हैं.  
- 5 राज्यों ने लैंड रिकार्ड्स को पूरी तरह डिजिटलाइज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Petrol, Diesel Price: कच्चे तेल में सुस्ती, पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं; ये हैं रेट

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब