टाटा संस के नए चेयरपर्सन : 'काबिल नेतृत्वकर्ता' चंद्रशेखरन को विशाल सिक्का ने कहा- गुड लक

टीसीएस (TCS) के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन को टाटा समूह का चेयरपर्सन बनाए जाने पर इंफोसिस और विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) ने उन्हें बधाई दी है. गौरतलब है कि इंफोसिस और विप्रो दोनों ही सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में टीसीएस की प्रतिस्पर्धी कंपनियां हैं. इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने कहा कि चंद्रशेखरन को चुनौतियों का सामना करना होगा लेकिन टीसीएस में उन्होंने दिखाया है कि उनके पास इसकी क्षमता है. चंद्रशेखरन 21 फरवरी को अंतरिम चेयरपर्सन रतन टाटा से टाटा संस के चेयरपर्सन का पदभार संभालेंगे.

टाटा समूह के नए चेयरपर्सन एन. चंद्रशेखरन एक काबिल नेतृत्वकर्ता हैं : विशाल सिक्का (फाइल फोटो)

टीसीएस (TCS) के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन को टाटा समूह का चेयरपर्सन बनाए जाने पर इंफोसिस और विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) ने उन्हें बधाई दी है. गौरतलब है कि इंफोसिस और विप्रो दोनों ही सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में टीसीएस की प्रतिस्पर्धी कंपनियां हैं. इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने कहा कि चंद्रशेखरन को चुनौतियों का सामना करना होगा लेकिन टीसीएस में उन्होंने दिखाया है कि उनके पास इसकी क्षमता है. चंद्रशेखरन 21 फरवरी को अंतरिम चेयरपर्सन रतन टाटा से टाटा संस के चेयरपर्सन का पदभार संभालेंगे.

इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने कहा, ‘चंद्रशेखरन एक काबिल नेतृत्वकर्ता हैं और मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं.’ विप्रो के सीईओ अब्दाली जेड, नीमच वाला ने कहा कि टाटा की मूल्य प्रणाली के लिए चंद्रशेखरन एक आदर्श प्रतिरूप हैं और देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने के लिए एक अच्छा चयन हैं.

बता दें कि टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) के सीईओ तथा मैनेजिंग डायरेक्टर नटराजन चंद्रशेखरन को 100 अरब अमेरिकी डॉलर के टाटा समूह को नियंत्रित करने वाली होल्डिंग कंपनी टाटा सन्स का नया चेयरपर्सन बनाया गया है. इस बात की घोषणा गुरुवार को की गई.

(नटराजन चंद्रशेखरन)
----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
टीसीएस (TCS) का मुनाफा अनुमान से रहा बेहतर, तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ा
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा