आज से कई बदलाव : 4 महीने पहले ट्रेन टिकट बुकिंग व्यवस्था लागू, हवाई सफर हुआ महंगा

आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है। नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही देश में आज से कई बदलाव हो रहे हैं, जिसमें रेलवे रिजर्वेशन कराने की अवधि बढ़ा दी गई है। अब टिकट दो महीने की बजाए 4 महीने पहले तक ले सकेंगे।

आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है। नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही देश में आज से कई बदलाव हो रहे हैं, जिसमें  रेलवे रिजर्वेशन कराने की अवधि बढ़ा दी गई है। अब टिकट दो महीने की बजाए 4 महीने पहले तक ले सकेंगे।

एक नजर डालते हैं इन्हीं परिवर्तनों पर-

  • ऑनलाइन बुकिंग में एक अकाउंट से एक दिन में एक ही बुकिंग की जा सकेगी
  • बुजुर्गों के लिए लॉअर बर्थ कोटा मिलेगा
  • यही नहीं प्लेटफॉर्म टिकट 5 के बजाय अब 10 रुपये मिलेगा
  • निजी बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर पेनल्टी होगी
  • बैंक खाते से जुड़े गैस कनेक्शन पर सब्सिडी मिलेगी
  • हवाई सफर महंगा होगा
  • चिड़ियाघर, म्यूजियम,नेशनल पार्क घूमना सस्ता
  • दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स लॉन्च
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल