आज से लागू हो रहे नए नियम: जान लें, ताकि बाद में दिक्कत न हो

कई सरकारी नियमों को आज यानी 1 जुलाई से लागू से किया जा रहा है वहीं कुछ चीजों को आज से खत्म किया जा रहा है। इन्हें जान लें ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और इन नियमों का आप फायदा..

आज का दिन आपकी जिन्दगी में कई बदलाव लेकर आने वाला है। ये बदलाव क्या होंगे, हर आम और खास के लिए जानना जरूरी है। कई सरकारी नियमों को आज यानी 1 जुलाई से लागू से किया जा रहा है वहीं कुछ चीजों को आज से खत्म किया जा रहा है। इन्हें जान लें ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और इन नियमों का आप फायदा भी उठा सकें। आइए जानें:

आज से एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी पाने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा। जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, उन्हें गैस सब्सिडी नहीं मिलने वाली और तब बाजार कीमत पर एलपीजी सिलिंडर खरीदना होगा।

आज से हॉस्पिटल में ऑनलाइन बुकिंग का भी फायदा मिलने वाला है। फिलहाल दिल्ली के 4 हॉस्पिटल्स अब यह सुविधा देने जा रहे हैं कि मरीज ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे। AIIMS, राम मनोहर लोहिया, निम्हांस और SIC (स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर) में बुकिंग होगी। ये हॉस्पिटल दरअसल डिजिटल इंडिया प्लान में ई-हॉस्पिटल स्कीम का हिस्सा बने हैं। देश के दूसरे हॉस्पिटल्स को भी इससे जोड़ा जाएगा।

आज से यदि आप रेल का तत्काल टिकट कैंसल करवाते हैं तो इस पर 50 फीसदी रिफंड मिलेगा। अब तक तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलता था। यानी टिकट कैंसिल करवाने के लिए यात्रियों को कैंसिलेशन व टीडीआर फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।

आज से तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में बदलाव हो रहा है। तत्काल में एसी टिकट 10-11 बजे तक बुक किए जा सकेंगे। तत्काल में नॉन एसी टिकट 11-12 बजे सुबह तक बुक किए जा सकेंगे।

आज से प्रॉपर्टी में ई-रजिस्ट्री सिस्टम लागू होगा। यानी, रजिस्ट्री करवाते समय खरीदार को एक पासवर्ड मिलेगा और वह इस पासवर्ड को लॉक भी कर सकेगा। इस सिस्टम के बाद बिना खरीददार की सहमति के प्रॉपर्टी को दोबारा बेचना मुश्किल होगा। साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी।

ट्रेनों की ही बात करें तो राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में आज से पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरु हो रही है। अब से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाली टिकट नहीं मिलेगी, केवल आपके मोबाइल पर टिकट भेजा जाएगा।

ई-टिकट वाले लोगों को यदि टिकट कैंसल करवानी है तो उन्हें फायदा होने जा रहा है। ई-टिकट का पैसा ऑटोमेटिक रिफंड होगा। टिकट कैंसिल करवाने के लिए यात्रियों को कैंसिलेशन और टीडीआर फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। रिफंड का पैसा खुद यात्री के खाते में चला जाएगा।

...लेकिन ध्यान रहे कि रिफंड की नई व्यवस्था केवल ई-टिकट पर लागू रहेगी। काउंटर से आरक्षण करवाने वालों को रिफंड वहीं से मिलेगा। इसके लिए यात्रियों को कैंसिलेशन फॉर्म ही भरना होगा।

आज से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी और लेकिन साथ ही प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

ट्रेनों में भीड़भाड़ के मद्देनजर लिया गया फैसला आज से लागू होगा और आज से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
2 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
4 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की