रुपये में गिरावट खतरे की घंटी नहीं : चिदंबरम

डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 57 के स्तर पर आने से परेशान हुए बिना वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि यह गिरावट खतरे की घंटी नहीं है और भारतीय मुद्रा में जल्द ही स्थिरता आएगी।

डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 57 के स्तर पर आने से परेशान हुए बिना वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि यह गिरावट खतरे की घंटी नहीं है और भारतीय मुद्रा में जल्द ही स्थिरता आएगी।

एक कार्यक्रम के दौरान चिदंबरम ने संवाददाताओं को बताया, रुपये के मोर्चे पर खतरे की घंटी नहीं है। मुझे लगता है कि यह जल्द ही स्थिर स्तर हासिल कर लेगा। पिछले दो महीने में विदेशी निवेश का प्रवाह अच्छा रहा, यह काफी अच्छा रहा। पिछले 8 दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया 150 पैसे से अधिक टूट चुका है। गुरुवार सुबह कारोबारी सत्र के दौरान यह 56.89 प्रति डॉलर व 57 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार कर रहा था।

बुधवार को रुपया 56.73 के स्तर पर बंद हुआ था और आज शुरुआती कारोबार में यह लुढ़ककर 57 के स्तर पर चला गया। आयातकों की ओर से डॉलर की भारी मांग के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में डॉलर की तुलना में रुपया लगातार टूट रहा है।

इसके अलावा घरेलू बाजार में कमजोर रुख के कारण भी रुपये की धारणा कमजोर हुई। फॉरेक्स बाजार में बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे कमजोर होकर 56.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने बताया कि कमजोर वैश्विक रुख और आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने से रुपये में गिरावट आई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद