बाजार में गिरावट रोकने के लिए चीन ने उठाए कठोर कदम

चीन के शेयर बाजारों में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी गिरावट के बाद गुरुवार को बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स, शंघाई कंपोजिट और शेन्जेन-300 में उछाल दर्ज किया गया।

चीन के शेयर बाजारों में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी गिरावट के बाद गुरुवार को बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स, शंघाई कंपोजिट और शेन्जेन-300 में उछाल दर्ज किया गया।

जून के मध्य से अब तक ये दोनों सूचकांक 30 फीसदी तक लुढ़क गए थे, जिस कारण करीब चार खरब डॉलर की पूंजी साफ हो गई और 2800 सूचीबद्ध कंपनियों में से लगभग आधी कंपनियों के स्टॉक्स में कारोबार रुक गए। हांगकांग के बेंचमार्क हैंग सेंग जहां चीन की कंपनियां लिस्टेड हैं, वहां भी 3 फीसदी की तेजी देखी गई।

आइए जानते हैं चीन के बाजार का ताजा हाल :

1. चीन ने अब तक के अपने सबसे कठोर कदम में, चीन ने सारे बड़े शेयरहोल्डरों के शेयर बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

2. चीन के स्टेट रेगुलेटर ने कहा है कि अगले 6 महीने तक होल्डर्स एक कंपनी के 5 प्रतिशत से अधिक की शेयर नहीं बेच पाएंगे।

3. शंघाई या शेन्जेन जैसी सूचीबद्ध कंपनियों में यह नियम विदेशी निवेशकों के लिए भी लागू किया गया है।

4. सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने कहा है कि चीन की पुलिस अब शेयरों में हो रही शॉर्ट-सेलिंग की जांच पड़ताल में जुट गई है।

5. चीन के बैंकिंग रेगुलेटर ने कहा है कि उधारदाताओं को यह अनुमति दी जाएगी कि वो अपने शेयर को लोन में तब्दील कर सकते हैं।

6. शीर्ष चीनी बैंकों के प्रमुख शेयरधारकों ने कहा कि या तो वे अपनी होल्डिंग्स को बनाए रखेंगे या फिर या फिर कंपनियों की कीमतों पर नजर रखने के लिए अपने स्टेक्स को बढ़ाएंगे।

7. चीन की यह पहल उन पहले की कोशिशों के बाद आया है, जो बाजार में गिरावट के लिए उठाए गए थे। चीन ने इससे पहले ब्याज दरों में कटौती की थी और किसी तरह के आईपीओ लाए जाने को टाल दिया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 मुंबई में तूफान; तेज हवा और बारिश से जनजीवन प्रभावित, मुंबई एयरपोर्ट भी हुआ बंद
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, 3 बजे तक 52.6% मतदान
4 Explainer: क्या इंडिया VIX में तेजी का डर बेवजह है? समझिए क्या कहता है चुनाव के समय का पैटर्न