खाद्य निर्यात के लिए चीन मुख्य गंतव्य : चिली

चिली को उम्मीद है कि चीन जल्द ही इसके खाद्य निर्यात के गंतव्य के रूप में शीर्ष पर होगा। चिली के कृषि मंत्री कार्लोस फुर्शे ने शुक्रवार को कहा, "हमारे पास पहले से ही मुक्त व्यापार क्षेत्र हैं और खाद्य तथा वन उत्पादों के संदर्भ में मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के बेहतरीन परिणाम सामने आएं हैं।"

चिली को उम्मीद है कि चीन जल्द ही इसके खाद्य निर्यात के गंतव्य के रूप में शीर्ष पर होगा। चिली के कृषि मंत्री कार्लोस फुर्शे ने शुक्रवार को कहा, "हमारे पास पहले से ही मुक्त व्यापार क्षेत्र हैं और खाद्य तथा वन उत्पादों के संदर्भ में मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के बेहतरीन परिणाम सामने आएं हैं।"

वर्ष 2005 में जब एफटीए पर हस्ताक्षर किए गए थे तो चिली का चीन को वन एवं कृषि उत्पादों का निर्यात करीब 40 करोड़ डॉलर का था और वर्ष 2015 में यह बढ़कर 2.4 अरब डॉलर हो गया।

फुर्शे ने कहा, "अगले दशक में चिली के खाद्य उत्पादों के निर्यात के लिए चीन पहला गंतव्य होगा, जो स्थान इस वक्त अमेरिका का है।" चिली, चीन को मुख्य रूप से चेरी, अंगूर, पोर्क और शराब का निर्यात करता है, जबकि चीन, चिली को कपड़े, जूते और फर्नीचर का निर्यात करता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई