शेयर बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करेगी इंडेक्स सर्किट ब्रेकर तकनीक

चीन के शेयर बाजार नियामक ने रविवार को कहा कि भविष्य में बाजार में असामान्य उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए वह इंडेक्स सर्किट ब्रेकर प्रणाली जैसी व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रहा है।

चीनी शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो)

चीन के शेयर बाजार नियामक ने रविवार को कहा कि भविष्य में बाजार में असामान्य उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए वह इंडेक्स सर्किट ब्रेकर प्रणाली जैसी व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रहा है।

चाइना सेक्युरिटी रेगुलेटरी कमीशन (सीएसआरसी) ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मध्य जून के बाद से शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 38 फीसदी तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है और इस घटनाक्रम ने नाकाफी नियमन और निगरानी तथा अत्यधिक सट्टेबाजी जैसी कई समस्याओं को उजागर किया है।

नियामक ने कहा कि वह बाजार में इंडेक्स सर्किट ब्रेकर प्रणाली लागू करने की संभावना पर अध्ययन करेगा। सर्किट ब्रेकर से मतलब एक सीमा से है, जहां पहुंचने पर संबंधित कारोबार एक निश्चित समय के लिए बंद हो जाता है।

नियामक ने कहा कि चीन को यह निश्चत करना है कि शेयर बाजार वास्तविक अर्थव्यवस्था को परिलक्षित करे, सांस्थानिक निवेशकों का विकास करे और दीर्घकालिक निवेश को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां लागू करे।

नियामक ने कहा कि चीन को विकसित अर्थव्यवस्था से यह सीखना चाहिए कि बाजार के लिए सबसे अच्छी प्रणाली कैसे अपनाई जाए।

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?