चीन के सरकारी बैंकों में हजारों की छंटनी, विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में नरमी

चीन के बड़े सरकारी बैंकों ने अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी की है. ऐसा विश्व की इस दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में नरमी और बैंकिंग उद्योग में सबसे बड़े संकट के दौर के बीच हो रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

चीन के बड़े सरकारी बैंकों ने अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी की है. ऐसा विश्व की इस दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में नरमी और बैंकिंग उद्योग में सबसे बड़े संकट के दौर के बीच हो रहा है.

हॉन्गकॉन्ग के साउथ चायना मार्निंग पोस्ट की खबर में कहा गया कि शीर्ष चार राष्ट्रीय बैंकों ने 22,260 कर्मचारियों की छंटनी की है. इनका मुनाफा इस साल की पहली छमाही में घटा या पिछले स्तर पर बरकरार रहा था. यहां बैंकिंग क्षेत्र में 2015 में 18.7 लाख थी.

आर्थिक नरमी बरकरार रहने के बीच चीन ने इस्पत तथा कोयला उत्पादन में अतिरिक्त क्षमता की कटौती की भी योजना की घोषणा की है जिससे 18 लाख कर्मचारियों को रोजगार से हाथ धोना होगा. इधर 23 लाख सैनिकों वाली चीन की सेना भी अगले साल तीन लाख कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
3 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?