बजट में सीएसटी दरों में कटौती चाहता है सीआईआई

उद्योग मंडल सीआईआई ने कहा है कि सरकार को आगामी बजट में सीमा शुल्क में विसंगतियों को दूर करना चाहिए। इसके साथ ही उसे केंद्रीय बिक्रीकर (सीएसटी) दरों में कटौती करनी चाहिए, सेनवैट ऋण योजना को तर्कसंगत बनाना चाहिए।

उद्योग मंडल सीआईआई ने कहा है कि सरकार को आगामी बजट में सीमा शुल्क में विसंगतियों को दूर करना चाहिए। इसके साथ ही उसे केंद्रीय बिक्रीकर (सीएसटी) दरों में कटौती करनी चाहिए, सेनवैट ऋण योजना को तर्कसंगत बनाना चाहिए।

सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष अरण भरत राम की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने राजस्व सचिव शक्तिकांत दास के साथ बजट पर पूर्व विचार-विमर्श किया है। सीआईआई ने कहा है कि वित्तमंत्रालय को कर नीति व्यवस्था में सुगमता लानी चाहिए और स्पष्टता तथा स्थिरता के लिए अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला