स्कूलों में 10,000 शौचालयों के निर्माण में मदद करेगा सीआईआई

उद्योग मंडल सीआईआई वित्त वर्ष 2015-16 में देशभर में स्कूलों में 10,000 शौचालयों के निर्माण के लिए कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगा।

उद्योग मंडल सीआईआई वित्त वर्ष 2015-16 में देशभर में स्कूलों में 10,000 शौचालयों के निर्माण के लिए कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगा।

स्कूलों में स्वच्छता-मिशन का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख स्वच्छ भारत अभियान को मजबूत करना है। स्वच्छ भारत अभियान गुरूवार को शुरू किया जाएगा।

सीआईआई के कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी मामलों के चेयरमैन राकेश भारती ने कहा, इस साल से निर्माण आधारित कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर होगा। कंपनियां विशिष्ट परियोजनाओं के जरिये अपनी भागीदारी बढ़ाने को गंभीर है और हम उम्मीद करते हैं कि उद्योग पूरे मन से स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करेगा और उसमें भाग लेगा।’’ सीआईआई पहले चरण में वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक 10,000 शौचालयों के निर्माण के लिये कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगा। अगले छह महीने में प्रतिक्रिया और आकलन के आधार पर सीआईआई दूसरे चरण के बारे में घोषणा करेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल