नेट निरपेक्षता का समर्थन करते हुए इंटरनेट डॉट आर्ग से हटी क्लीयरट्रिप

ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता क्लीयरट्रिप ने बुधवार को नेट निरपेक्षता को लेकर जारी के बीच इंटरनेट डॉट आर्ग से हटने की घोषणा की। इससे एक दिन पहले फ्लिपकार्ट ने नेट निरपेक्षता का समर्थन करते हुए एयरटेल जीरो से हटने की घोषणा की थी।

ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता क्लीयरट्रिप ने बुधवार को नेट निरपेक्षता को लेकर जारी के बीच इंटरनेट डॉट आर्ग से हटने की घोषणा की। इससे एक दिन पहले फ्लिपकार्ट ने नेट निरपेक्षता का समर्थन करते हुए एयरटेल जीरो से हटने की घोषणा की थी।

क्लीयरट्रिप ने ट्वीटर पर कहा है कि वह ‘इंटरनेट डॉट आर्ग से हट रही है और नेट निरपेक्षता का समर्थन करती है।’ इंटरनेट डॉट आर्ग फेसबुक की अगुवाई में बना संगठन है और भारत में रिलायंस कम्युनिकेशंस इसकी भागीदार है।

क्लीयरट्रिप के मुख्य विपणन अधिकारी सुब्रमणय शर्मा ने कहा, ‘नेट निरपेक्षता की जारी हालिया बहस से हमें इंटरनेट डॉट आर्ग के बारे में अपने रुख पर रुककर सोचने का मौका मिला है।’ उन्होंने कहा कि क्लीयरट्रिप व इंटरनेट डॉट आर्ग में गठजोड़ में किसी तरह का राजस्व शामिल नहीं है।

उल्लेखनीय है कि फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने आज ही इंटरनेट डॉट आर्ग कार्य्रकम की आलोचनाओं को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि इंटरनेट डॉट आर्ग व नेट निरपेक्षता साथ-साथ चल सकते हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय