CNG Price Hiked : आज फिर बढ़ गए सीएनजी के दाम, इतना महंगा हुआ फ्यूल; पेट्रोल-डीजल पर भी जानें अपडेट

CNG Price Hiked : सीएनजी के दामों में आज प्रति किलोग्राम पर 2 रुपये की वृद्धि हुई है. ये नए दाम दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. बता दें कि इसके पहले इससे पहले 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे.

Fuel Price Today : सीएनजी के दाम फिर बढ़े, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

एक बार फिर से सीएनजी (Compressed Natural Gas) के दाम बढ़ गए हैं. 15 मई यानी आज रविवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड  (IGL) ने सीएनजी की कीमतों में वृद्धि कर दी है. सीएनजी के दामों में आज प्रति किलोग्राम पर 2 रुपये की वृद्धि हुई है. ये नए दाम दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. बता दें कि इसके पहले इससे पहले 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे. ताजा बढ़ोतरी के बाद अब सीएनजी की कीमत दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलो, नोएडा में 76.17 रुपये और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

वहीं, अगर पेट्रोल-डीजल के दामों की बात करें तो तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं. लगभग 40 दिनों से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं.

आईजीएल ने देश के आसपास के जिलो में भी सीएनजी की कीमत बढ़ाई है. रेवारी में सीएनजी का रेट 84.07 रुपये, करनाल और कैथल में 82.27 रुपये, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 85.40 रुपये, और अजमेर पाली व राजसमंद मे 83.88 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है.

बता दें कि गैस सप्लाई कंपनी आईजीएल पिछले अक्टूबर से ही सीएनजी के दामों में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि कर रही है. 

अब एक बार पेट्रोल-डीजल के दामों पर नजर डाल लेते हैं-

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 105.41 96.67
कोलकाता 115.12 99.83
मुंबई 120.51 104.71
चेन्नई 110.85 100.94
स्रोत : इंडियन ऑयल

चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के पेज से मिल जाएगी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी